Gram Swarozgar Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को स्वरोजगार देने के लिए Gram Swarozgar Yojana को शुरू किया गया है. इस योजना के तहत सरकार विभिन्न क्रियाकलाप करके लाभार्थियों को लॉन उपलब्ध करवा रही है. इसी के साथ उन्हे सब्सिडी की सुविधा भी दी जा रही है. जैसा की आप सभी जानते है वर्तमान समय मे ग्रामीण इलाको मे स्वरोजगार के मौके बहुत की कम रह गए है, इसलिए सरकार द्वारा यह कोशिश की जा रही है कि देश के हर ग्रामीण क्षेत्र मे ऋण और अनुदान के जरिये लोगो को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाए.
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए शुरू हुई योजना
इसी लक्ष्य को रखते हुए सरकार द्वारा Gram Swarozgar Yojana को शुरू किया गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है. गांव में रोजगार के मौके नहीं होने के कारण ग्रामीणों को शहर की तरफ भागना पड़ता है. गांव में रहने वाले लोगों को अपने परिवार को छोड़ना पड़ता है और शहर में आकर नौकरी करनी पड़ती है. ऐसे में सरकार इन नागरिकों को मदद प्रदान कर रही है जिससे वह ग्रामीण क्षेत्र में रहकर ही अपना रोजगार कर पाएंगे.
यहां जाने क्या है ग्राम स्वरोजगार योजना
इस योजना मे होने वाले खर्च का वहन केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों द्वारा किया जाएगा जहां खर्च का 75% हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा और 25% हिस्सा राज्य सरकार देगी. आज की इस खबर में हम आपको Gram Swarozgar Yojana के बारे मे पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है. ऐसे में आइये जानते है कि स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना क्या है, इसके लाभ और विशेषताएं क्या है तथा इसके लिए किन आवश्यक दस्तावेज़ की जरूरत होगी और किस प्रकार योजना में आवेदन किया जा सकता है.
स्वरोजगार स्थापित करने के लिए लोन उपलब्ध करवा रही है सरकार
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना को साल 1999 मे शुरू किया गया था. इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. इस योजना के अंतर्गत सरकार लाभार्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध करवा रही है और साथ ही ऋण पर सब्सिडी भी दें रही है. Gram Swarozgar Yojana का लक्ष्य लाभार्थियों की आमदनी बढ़ाकर उनका जीवन स्तर अच्छा करना है. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को इस योजना मे आवेदन करना होगा.
किस प्रकार कर सकते हैं ग्रामीण स्वरोजगार योजना में आवेदन
- सबसे पहले आपको Gram Swarozgar Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज़ खुलकर आएगा.
- होम पेज़ पर आपको इस योजना के आवेदन का लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होग्स.
- अब आपके सामने योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- इसके बाद आपको फॉर्म मे पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करना होगा.
- अब आपको अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना होगा.
- इस प्रकार आप योजना का लाभ उठा पाएंगे.