Bima Sakhi Yojana Registration: केंद्र सरकार की तरफ से एक नई योजना शुरू होने जा रही है. इस योजना का शुभारंभ हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से किया गया है. सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम बीमा सखी योजना है जिसकी शुरुआत हरियाणा के पानीपत जिले से हुई है. आज यानी 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से पानीपत जिले से बीमा सखी योजना को शुरू किया गया है. यह योजना एलआईसी के तहत शुरू की गई है. ऐसे में कंपनी का कहना है कि उन्हें बहुत गर्व है कि प्रधानमंत्री जी की तरफ से बीमा सखी योजना शुरू की गई है.
महिलाओं के लिए शुरू हुई बीमा सखी योजना
यह प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण समृद्ध नारी, विकसित भारत के अनुरूप है. ऐसे में सरकार की बीमा सखी योजना के तहत भी शुरू हो चुके हैं. अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे. हम आपको यहां पर योजना से जुड़ी हुई सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं. यहां से जानकारी प्राप्त करने के बाद आप काफी आसानी से योजना के तहत आवेदन कर पाएंगे.
पानीपत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना है. महिलाओं को बीमा से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें बीमा सखी के रूप में नियुक्ति भी दी जाएगी. बीमा जागरूकता बढ़ाने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है. साल 2015 में पानीपत से ही प्रधानमंत्री की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना को शुरू किया गया था. यह योजना काफी प्रभावी साबित हुई और आज लिंग अनुपात में काफी बदलाव आ चुका है.
इस प्रकार मिलेगा योजना का लाभ
ऐसे में सभी आशा कर रहे हैं की भी बीमा सखी योजना भी ऐसे ही सफलता प्राप्त करेगी. इस योजना से विशेष तौर पर ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं को लाभ मिलेगा. बीमा सखी योजना भारतीय जीवन बीमा निगम के सहयोग से चलाई जा रही है. इस योजना के तहत महिलाओं को बीमा से संबंधित ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी. योजना में शामिल होने वाली महिलाओं को पहले साल सात हजार रुपये मासिक, दूसरे साल छह हजार और तीसरे साल पांच हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा. साथ ही वें जितने भी बीमा करेंगी, उनका कमीशन अलग से दिया जाएगा. महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की राशि अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी. शुरूआती चरण में करीबन 35 हजार महिलाओं को इस योजना का हिस्सा बनाने की कोशिश की जा रही है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.
- ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं योजना का लाभ ले सकेंगी.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला न्यूनतम 10वीं पास होनी चाहिए.
- बीमा सेवाओं में रुचि रखने वाली महिलाएं ही इस योजना में आवेदन कर सकती हैं.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
किसा प्रकार करें बीमा सखी योजना रजिस्ट्रेशन
- बीमा सखी योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले LIC इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करना होगा।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भर देना है।
- अब आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- अंत में आपको फाइनल सबमिट कर देना है।
- फाइनल सबमिट करने के बाद आपको अपने फॉर्म का प्रिंट लेकर संभाल के रख लेना है।
- इस प्रकार से आप बीमा सखी योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।