इस योजना के तहत हर महीने मिलेगी ₹3000 पेंशन आवेदन शुरू

PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2024: हमारे देश में बहुत सारे ऐसे मजदूर हैं जो असंगठित क्षेत्र में काम करके अपना गुजारा करते हैं. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण कई प्रकार की कठिनाइयों को झेलना पड़ता है. पैसे की कमी होने के कारण वे मुश्किल से अपने दैनिक आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं और उनके पास भविष्य को आर्थिक मजबूती देने का कोई माध्यम नहीं होता है.

60 साल की उम्र के बाद हर महीने मिलेगी पेंशन 

ऐसे में सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2024 की शुरुआत की है. जिसके तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने पेंशन दी जाएगी. योजना का लाभ लेने लिए पहले श्रमिकों को योजना के तहत आवेदन करना होगा और 60 साल की उम्र होते तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा. जब श्रमिक की आयु 60 साल की हो जाएगी तो उन्हें हर महीने ₹3000 तक की मासिक पेंशन मिलेगी. इससे लाभ यह होगा कि वृद्धावस्था में श्रमिकों के पास जीविकोपार्जन के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध होंगी और उन्हें किसी और पर निर्भर नहीं होना होगा.

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए शुरू की गई योजना

PM Shram Yogi Mandhan Yojana वह स्कीम है जिसके तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को लाभ पहुंचाया जाएगा. इस स्कीम के तहत निवेश करके आप 60 साल की उम्र के बाद ₹3000 की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. यह योजना एलआईसी के अंतर्गत संचालित होती है और प्रीमियम का भुगतान भी आपको एलआईसी कार्यालय में ही करना होता है. यह योजना विशेष तौर पर श्रम योगियो के लिए संचालित की गई है ताकि उन्हें वृद्धावस्था में आर्थिक मजबूती मिल सके.

पात्रता के मुताबिक यदि आप असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक है और आपकी उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के बीच है तो आप इस श्रम मानधन योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की मौत के बाद आवेदक के परिवार को पेंशन का 50% यानि डेढ़ हजार रुपए प्रदान किया जाता है. यह राशि लाभार्थी द्वारा चयनित नॉमिनी को मिलेगी.

प्रधानमंत्री जन-धन योजना

योजना के तहत कौन ले सकता है लाभ 

  • छोटे और सीमांत किसान
  • भूमिहीन खेतिहर मजदूर
  • निर्माण कार्य करने वाले श्रमिक
  • आधारभूत संरचनाओं में कार्य करने वाले श्रमिक
  • मछुआरे
  • पशुपालक
  • चमड़े के कारीगर
  • बुनकर
  • सफाई कर्मी
  • सब्जी तथा फल विक्रेता
  • प्रवासी मजदूर
  • ईट भट्टा और पत्थर खदानों में काम करने वाले श्रमिक
  • घरेलू कामगार आदि.

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी नियम

  • अगर आप 10 साल से पहले इस योजना से बाहर निकल जाते हैं तो आपको अंशदान सेविंग अकाउंट की दर पर मिलेगा.
  • अगर निवेशक की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी धारक का जीवन साथी इस योजना को जारी रख सकता है.
  • यदि योजना को 10 वर्ष या उससे ज्यादा अवधि के बाद लेकिन 60 वर्ष की आयु से पहले छोड़ा जाता है तो लाभार्थी को अंशदान के साथ-साथ संचित ब्याज के रूप में अंशदान या बचत बैंक पर जो भी ज्यादा होता है, वह मिलेगा.

योजना के लिए जरूरी पात्रता

  • PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2024 का लाभ असंगठित क्षेत्रो के कामगारों को दिया जाएगा.
  • यह लाभ लेने के लिए श्रमिकों की मासिक आय 15000 रुपए से कम होनी चाहिए.
  • आयकर दाता या सरकारी कर्मचारियों को (यदि परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो तो भी) इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  • पात्र व्यक्ति EPFO, NPS और ESIC के अंतर्गत कवर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा.

 जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • अन्य पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य पत्र व्यवहार का पता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी आदि.

किस प्रकार करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

  • पीएम श्रम योगी मानधन योजना के तहत ऑनलाइन खाता खोलने के लिए इच्छुक व्यक्ति को सबसे पहले वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वहां आपको क्लिक हियर टू अप्लाई नाउ (Click here to apply now) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • वहां क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज पर आपको सेल्फ इनरोलमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • वहां पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपको प्रोसीड पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद नाम, ई-मेल और कैप्चा कोड को भरकर जनरेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको वेरिफिकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा.
  • आपको इस फॉर्म को भरना होगा.
  • अब आपकों इसे सबमिट कर देना होगा.
  •  इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा.

अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म

Leave a Comment