PM Kisan Yojana 18th Installment: हमारे देश की जनसंख्या का बहुत बड़ा भाग खेती करता है. हमारे देश में करीबन 70% लोग किसान है. किसान देश की अर्थव्यवस्था में अहम रोल अदा करते हैं. इसी के चलते सरकार भी किसानों की आमदनी को बढ़ाने व उन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए समय-समय पर नई-नई योजनाएं क्रियान्वित करती रहती है. इसी कड़ी में सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है.
हर साल किसानों को दी जाती है ₹6000 की आर्थिक मदद
सरकार की तरफ से शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की आय को दुगना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है. किसानों को योजना का पैसा तीन समान किस्तों में मिलता है. योजना के तहत हर किस्त ₹2000 की होती है. किस्त का लाभ हर 4 महीने में दिया जाता है. किसानों को योजना का पैसा डायरेक्ट मिलता है. किस्त का पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में स्थानांतरित किया जाता है.
जून के महीने में जारी की गई थी 17वीं किस्त
अब तक इस योजना की 17 किस्त जारी हो चुकी हैं. अब किसानों को इसकी अगली किस्त यानी 18वीं किस्त का इंतजार है. यदि आप भी एक किसान है और सरकार की इस योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपको हमारी यह खबर जरूर देखनी चाहिए. इस योजना की 17वीं क़िस्त सरकार ने 18 जून 2024 को लाभार्थियों के लिए जारी की थी. इसी बीच किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. सभी किसानों को बता दे कि सरकार की तरफ से किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी कर दी गई है.
आज जारी हुई किसान योजना की 18वीं किस्त
केंद्र सरकार द्वारा जारी इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की क़िस्त लाभार्थियों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजी जाती है. योजना के तहत 17वीं क़िस्त के जरिये देश के 9 करोड़ किसानों को 21 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा की रकम दी जा चुकी है. 17वीं किस्त जारी होने के बाद अब किसानों को अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार था. यह इंतजार अब खत्म हो चुका है. सरकार की तरफ से सभी किसानों के खातों में योजना के तहत ₹2000 ट्रांसफर कर दिए गए हैं.
08 अक्टूबर को जारी हुयी 18वी किसत
जैसा कि हमने आपको बताया था कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं क़िस्त आने वाले महीने यानी अक्टूबर महीने में जारी की जा सकती है. किसी के चलते आज 5 अक्टूबर 2024 को योजना की किस्त जारी हो गई है. योजना की राशि किसानो के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर हो चुकी है. ऐसे में योजना का लाभ लेकर किसानों को खेती के लिए जरूरी खर्चो को पूरा करने में सहायता मिलेगी.
सभी किसान जल्दी पूरा करें ई केवाईसी
जो भी किसान सरकार की इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहता है उन्हें ध्यान रहे कि अपनी केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ले. जिन भी किसानों ने अभी तक ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है वह किस्त से वंचित रह सकते हैं. ऐसे में आप जल्द से जल्द अपनी ई केवाईसी करवा ले ताकि आपको भी योजना का लाभ मिल सके. ई-केवाईसी प्रक्रिया को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा किया जा सकता है.