Saksham Scholarship Yojana 2025: केंद्र सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. आज हम सरकार की एक ऐसे ही योजना के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो स्टूडेंट के लिए शुरू की गई है. युवा हमारे देश का आधार है. हमारे देश को विकसित बनाने में युवाओं का सबसे ज्यादा योगदान है. ऐसे में युवाओं का विकास होगा तभी देश का विकास होगा. इसी लक्ष्य को देखते हुए सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है. आज हम जिस योजना के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम सक्षम स्कॉलरशिप योजना 2025 है.
विद्यार्थियों के लिए शुरू हुई सक्षम स्कॉलरशिप योजना
सरकार की सक्षम स्कॉलरशिप योजना 2025 के तहत विद्यार्थियों को सरकार द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. इस योजना का लाभ लेकर स्टूडेंट्स अपनी शिक्षा को प्रभावी रूप से आगे बढ़ा सकते हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. इनमें से एक योजना है ‘सक्षम स्कॉलरशिप योजना’, जो विशेष रूप से विकलांग एवं दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार की गई है. इस योजना के अंतर्गत 50,000 छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.
आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी ले सकते हैं योजना का लाभ
सक्षम स्कॉलरशिप योजना 2025 भारत सरकार की ओर से शुरू की गई एक अहम पहल है, जिसका उद्देश्य शारीरिक रूप से सक्षम और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा जारी रखने में सहायता प्रदान करना है. ऐसे में जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर है वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं और अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. यह योजना विशेष तौर पर उन छात्रों के लिए है, जो तकनीकी और पेशेवर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और आर्थिक कठिनाइयों के चलते अपनी पढ़ाई जारी रखने में परेशानी झेल रहे हैं.
मिलेगी ₹50000 की आर्थिक सहायता
इस योजना के तहत चयनित छात्रों को आर्थिक सहायता के रूप में 50,000 रुपये की राशि दी जाएगी. योजना की यह राशि सीधे छात्रों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी, जिससे उनकी पढ़ाई से संबंधित खर्चे जैसे ट्यूशन फीस, किताबें, और अन्य आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा. इस योजना का यही लक्ष्य है कि सभी विद्यार्थी बिना किसी शैक्षणिक बाधा के कारण अपनी शिक्षा पूरी कर पाए. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. स्टूडेंट योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
- छात्र तकनीकी या पेशेवर कोर्स में नामांकित होना चाहिए.
- इस योजना के तहत 40% या उससे ज्यादा विक्लांग अभ्यर्थियों को ही लाभ मिलेगा.
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय तहसील में से अधिक नहीं होनी चाहिए अन्यथा उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- 10वीं 12वीं की मार्कशीट
- आईटीआई मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- फीस रसीद
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- दिव्यांग प्रमाण पत्र