Pardhanmantri Jhan Dhan Yojana 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से हमारे देश में जन धन योजना को शुरू किया गया था. इस योजना को इसलिए शुरू किया गया था ताकि देश का हर नागरिक बैंकिंग सुविधाओं से जुड़ पाये. प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत हर नागरिक जीरो बैलेंस पर भी बैंक में अपना अकाउंट खुला सकता है. पीएम जनधन योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी NDA की पहली सरकार में पेश किया गया था.
हर नागरिक को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना था लक्ष्य
इस योजना का लक्ष्य था कि देश हर नागरिक बैंकिंग सुविधाओं से जुडा हो. Pardhanmantri Jhan Dhan Yojana 2025 के तहत बिना किसी बैलेंस के बैंक अकाउंट खोला जा सकता है. जी हां आप जन धन योजना के तहत बैंक में बिना कोई भी राशि जमा करवाए अपना खाता खुलवा सकते हैं. इस योजना के तहत हर नागरिक जीरो शुल्क पर बैंक में अकाउंट खोल सकता है. पीएम जनधन में कई विशेष लाभ भी खाताधारकों को ऑफर किए जाते हैं. इसमें ओवरड्राफ्ट सर्विस भी मिलती है. ओवरड्राफ्ट सर्विस के जरिए 10000 रुपये की निकासी की सुविधा भी ऑफर की जाती है.
2014 में शुरू हुई थी योजना
इस योजना को 28 अगस्त 2014 को शुरू किया गया था. वर्तमान समय में इसे 10 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है. यह योजना नागरिकों के लिए काफी कारगर साबित हुई है. इस योजना के तहत आपके ऊपर कोई भी सीमा नहीं होती की बैंक अकाउंट में इतना पैसा रखना ही होगा. आप जीरो अमाउंट के साथ भी अकाउंट खोल सकते हैं. साल 2014 में शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक 53 करोड़ से भी ज्यादा अकाउंट खुल चुके हैं.
किस प्रकार कर सकते हैं योजना में आवेदन
प्रधानमंत्री जनधन खाते में आवेदन करना बहुत ही आसान है. आप ऑफिशल वेबसाइट से अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद इसका प्रिंटआउट निकाल कर सारी जानकारी भरकर इसे जमा करवा सकते हैं. इस प्रकार बड़ी आसानी से आप अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस योजना के तहत आपको विभिन्न लाभ मिलते हैं जैसे जमा राशि पर ब्याज, एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर,
कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं।
प्रधानमंत्री फ्री घर योजना फॉर्म
मिलता है ₹30000 का जीवन बीमा
इसके अलावा जन धन योजना के अंतर्गत 30,000 रुपये का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों के पूरे होने पर देय होगा. योजना के तहत भारत भर में धन का आसानी से अंतरण कर सकते है. सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से लाभ मिलेगा. योजना के तहत 6 महीने तक इन खातों के चालू रहने के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी. आपको पेंशन, बीमा प्रोडक्ट का फायदा भी मिलता है.
90 दिन के अंदर किया हुआ होना चाहिए दावा
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2025 के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दावा देय रहेगा. यदि रूपे कार्ड धारक किसी भी बैंक ब्रांच , बैंक मित्र, एटीएम,पीओएस, ई -कॉम आदि चैनल पर कम से कम एक सफल वित्तीय अथवा गैर- वित्तीय लेनदेन या तो अपने स्वयं के बैंक (उसी बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रुपे कार्ड धारक) और/अथवा किसी दूसरे बैंक (अन्य बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रूपे कार्डधारक) के माध्यम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए दुर्घटना की तारीख से पहले 90 दिन के अंदर किया हुआ होना चाहिए.