google.com, pub-8421501484303598, DIRECT, f08c47fec0942fa0

योजना के तहत दिया जाता है ₹15000 का ई वाउचर

PM Vishawkarma Toolkit Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूलकिट योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत सरकार फ्री में टूलकिट उपलब्ध करवा रही है. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूलकिट योजना के तहत केंद्र सरकार 18 प्रकार के कामगारों को अपने काम के लिए आधुनिक टूल अथवा औजार खरीदने के लिए e-Voucher के रूप में 15000 रुपये दे रही है.

18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय के लिए दी जाती है टूल किट

इस योजना के तहत 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसायों से संबंधित कामगार आवेदन कर सकते हैं और 15000 रुपये की वित्तीय सहायता के साथ साथ ट्रैनिंग स्टीपेंड और कम ब्याज पर लोन भी  ले सकते है. आइये जानते हैं कि PM Vishwakarma Toolkit Yojana क्या है और इसका लाभ किस प्रकार उठाया जा सकता है.

योजना के तहत दिया जाता है ₹15000 का ई वाउचर

विश्वकर्मा टूलकिट योजना कोई अलग योजना नहीं है बल्कि यह प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का ही भाग है. इस प्रकार, जो भी लोग प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करके अपनी ट्रैनिंग पूरी करते हैं उन्हें सरकार 15000 रुपये की सहायता e-voucher के माध्यम से प्रदान कर रही है. PM Vishwakarma Toolkit Yojana के तहत जो भी e-voucher सफल उम्मीदवारों को दिए जा रहे हैं वो उस वाउचर का उपयोग करके अपने काम से संबंधित उचित और आधुनिक टूल खरीद सकते हैं. टूलकिट e-voucher का उपयोग सिर्फ योजना की guidelines के अनुसार अधिकृत केंद्रों पर ही toolkit खरीदने के लिए किया जा सकता है.

किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत टूल किट 

  • टूल किट प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • लाभार्थियों को Common Service Centers (CSC) पर जाकर आधार आधारित बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाना होता है.
  • पंजीकरण के बाद ग्राम पंचायत या शहरी स्थानीय निकाय द्वारा वेरिफिकेशन की जाती है.
  • इसके बाद जिला कार्यान्वयन समिति द्वारा आवेदन की समीक्षा कर अंतिम स्वीकृति प्रदान की जाती है.
  • स्वीकृति मिलने पर लाभार्थियों को ई-वाउचर प्रदान किए जाते हैं जिनके जरिये वे आवश्यक उपकरण खरीद सकते हैं.
  • इस प्रकार लाभार्थी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत टूल किट प्राप्त कर सकते हैं.

फ्री सिलाई मशीन योजना

योजना के तहत आने वाले विभिन्न व्यवसाय

  • बढ़ई (Carpenter)
  • नाव निर्माता (Boat Maker)
  • लोहार (Blacksmith)
  • सुनार (Goldsmith)
  • राजमिस्त्री (Mason)
  • जूते बनाने वाले (Cobbler)
  • धोबी (Washerman)
  • दर्जी (Tailor)
  • खिलौना निर्माता (Toy Maker)

टूल किट के बाद आसान हो जाएगा आपका काम

अभी भी कई लाभार्थियों को इस योजना के बारे में पता नहीं है. अगर आप भी इन व्यवसाय से जुड़े हैं तो योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं और टूल किट हासिल कर सकते हैं. इस स्कीम के अंतर्गत आप टूल किट हासिल कर सकते हैं जिसके बाद आपका काम आसान हो जाएगा. इंसटूल किट की मदद से आप अपना काम बड़ी आसानी से कर पाएंगे. इस योजना के तहत टूल किट खरीदने के लिए आपको 15000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म

Leave a Comment