PM Kisan 19th Installment Date 2025: किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई है. किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना के तहत किसानों को ₹6000 के आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है. सरकार द्वारा किसानों को यह राशि साल में तीन बार उपलब्ध करवाई जाती है जो 2000 की तीन किस्तों में होती है.
किसानों की आमदनी बढ़ाना योजना का मुख्य लक्ष्य
किसानों को सरकार की इस योजना का लाभ सीधे तौर पर मिलता है. योजना का पैसा सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है. ऐसे में सरकार की यह योजना किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस योजना के तहत किसानों को अपनी खेती को सुचारु रूप से चलाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का यही लक्ष्य है कि किसानों की आमदनी बढ़े और इससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.
अब तक जारी हो चुकी है 18 किस्तें
केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 18 किस्त जारी हो चुकी है और अब किसानों को अगली यानी 19वीं किस्त का इंतजार है. अगर आप अभी एक किसान है और सरकार की इस योजना का लाभ उठाते हैं और यह जानना चाहते हैं कि योजना के तहत अगली किस्त कब जारी की जाएगी तो हमारी यह खबर जरूर देखें. आज हम आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आए हैं की योजना के तहत 19वीं किस्त कब तक जारी होगी.
फ़रवरी महीने में किसानों को तोहफा दें सकती है सरकार
यदि यह हम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आने वाली 19वीं किस्त की बात करें तो उम्मीद जताई जा रही है कि यह किस्त फरवरी महीने में जारी की जा सकती है. जैसा कि आप सब जानते है अक्टूबर 2024 में 18वीं किस्त रिलीज की गई थी, इस हिसाब से 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की जाएगी. 18वीं किस्त को दिवाली से पहले जारी किया गया था और अब अनुमान लगाया जा रहा है कि होली से पहले ही फरवरी 2025 में किसानों के अकाउंट में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत योजना की किस्त भेज दी जाएगी.
किस प्रकार कर सकते हैं योजना के तहत रजिस्ट्रेशन
- अगर आपने अभी तक योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप ऑनलाइन माध्यम से योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद साइट पर दिख रहे ‘New Farmer Registration’ ऑप्शन पर टैप करना होगा.
इसके बाद जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. - अब जरूरी दस्तावेज जैसे लैंड ओनरशिप और बैंक पासबुक अपलोड करने होंगे.
- ऐप्लिकेशन सबमिट करने के बाद वेरिफिकेशन की जाएगी.
- यदि वेरिफिकेशन में सब कुछ सही होता है तो आपका नाम पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में जुड़ जाएगा और आपको योजना का लाभ दिया जाएगा.