Tata Pankh Scholarship Yojana: टाटा कैपिटल की तरफ से प्रतिभावान बच्चों के लिए एक योजना की शुरुआत की गई है. टाटा कैपिटल द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना है. इस योजना के तहत विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. टाटा पंख स्कॉलरशिप स्कीम की अधिसूचना अगस्त महीने के दूसरे हफ्ते में जारी की गई थी. टाटा कैपिटल की यह एक ऐसी योजना है जो स्टूडेंट को उनके सपने पूरे करने में मदद करती है.
स्टूडेंटस के लिए शुरू हुई टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना
इस योजना के तहत उन्हें आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई जाती है जिससे वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. यह एक ऐसी योजना है जो छात्रों को न केवल पढ़ाई पूरी करने में सहायता देता है, बल्कि उन्हें एक बेहतर इंसान बनने के लिए भी प्रोत्साहित करता है. अगर आपको इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो हमारी आज की यह खबर जरूर देखें. हम आपको बताएंगे की योजना के तहत पात्रता क्या रहेगी, कौन आवेदन कर सकता है, आवेदन किस प्रकार किया जा सकता है और आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी.
योजना के तहत मिलती है 10000 तक की स्कॉलरशिप
इस योजना के जरिये स्टूडेंट्स को ₹10,000 तक की छात्रवृत्ति दी जाती है. टाटा स्कॉलरशिप योजना में कक्षा दसवीं, बारहवीं, कक्षा 11 वीं, स्नातक,डिप्लोमा कोर्स, डिग्री कोर्स और आईटीआई कोर्स आदि के सभी स्टूडेंट आवेदन कर सकते है. इस योजना का लाभ लेने के बाद विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में बढ़ोतरी होती है और वह उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं. जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है और अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं उन लोगों के लिए यह योजना काफी लाभकारी है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- इनकम सर्टिफिकेट
- पिछले साल की मार्कशीट
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- प्रवेश प्रमाण
- शैक्षणिक वर्ष की स्लिप
- बैंक खाता पास बुक
- मोबाइल नंबर
योजना के तहत मिलते है कई लाभ
- इस स्कीम के तहत अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर छात्रवृतियों में छात्रों को विदेश में अध्ययन करने का मौका मिलता है.
- छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च करने का मौका मिल सकता है.
- मान्यता और प्रतिष्ठा टाटा छात्र होने के नाते छात्र को एक विशेष पहचान मिलती है.
- यह पहचान छात्रों को भविष्य में कई मौके प्रदान करती है.
- इस योजना के जरिये छात्रों का व्यक्तिगत विकास होता है.
- छात्रों को नेतृत्व कौशल डेवलप करने का मौका मिलता है.
- छात्रों को सोसाइटी केयर के लिए प्रेरणा मिलती है.
किस प्रकार कर सकते हैं योजना के तहत आवेदन
- टाटा पंख स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके लॉगिन करना होगा.
- यहां लोगिन करने के बाद आपको योजना के लिए अप्लाई लिंक दिखाई देगा.
- आपको अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने योजना का आवेदन फार्म खुल जाएगा.
- इस आवेदन फार्म में आपको अपनी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद आपको सभी मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार योजना के तहत आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.