Har Ghar Har Grahani Yojana 2025: हरियाणा सरकार की तरफ से हरियाणा में हर घर हर गृहिणी योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के अंतर्गत हरियाणा खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, उन सभी परिवारों को गैस सिलेंडर सब्सिडी के लिए आवेदन मांगता है जिनक परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख से कम है. योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सभी पात्र उम्मीदवारों के परिवार के मुखिया के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजी जाएगी. हरियाणा सरकार की Har Ghar Har Grihni Yojana 2025 का लाभ 50 लाख लोगो को प्रदान किया जाएगा.
मुख्यमंत्री की तरफ से की गई थी योजना की घोषणा
इस योजना की शुरुआत करने के बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सेनी ने 12 अगस्त 2024 को चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में ऐलान किया था. इस कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा कहा गया कि आज हमने ‘हर घर हर गृहिणी योजना 2025’ के पोर्टल को लॉन्च किया है. इस पोर्टल के द्वारा हम हमने अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने के बारे में जो ऐलान किया था यूज़ इस पोर्टल के माध्यम से लागू करेंगे. इस योजना के तहत, हरियाणा सरकार गृहणियों को लाभ पहुंचाने के लिए हर साल 1500 करोड़ रुपये का ख़र्चा करेगी.
हरियाणा के लगभग 50 लाख बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना के तहत हरियाणा के करीबन 50 लाख बीपीएल और अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र परिवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है. किसी योजना का मुख्य उद्देश्य उन महिलाओं को लाभ पहुंचाना है जो अपने आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण गैस कनेक्शन नहीं खरीद सकते.
योजना का लाभ लेने के लिए क्या रहेगी पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक के पास फैमिली आईडी होना चाहिए.
- फैमिली आईडी में वार्षिक आय 1.80 लाख से कम होनी चाहिए.
- BPL और AAY राशन कार्ड धारक इसके लिए आवेदन कर पाएंगे.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी)
- आधारकार्ड
- गैस सिलेंडर एकाउंट की कॉपी जिसमे की LPG ID, LPG Consumer Number लिखा हुआ हो.
- फैमिली आईडी से लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक खाते की कॉपी जो फैमिली आईडी से लिंक हो.
किस प्रकार कर सकते हैं योजना के तहत आवेदन
- योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको epds.haryanafood.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऊपर मेनू में Har Ghar – Har Grihni Scheme पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको Yes पर क्लिक करके अपनी फैमिली आईडी भरनी होगी.
- फिर आपके नंबर पर OTP सेंड किये जाएगा जिसे आपको दिये बॉक्स में भर कर वेरीफाई कर ना होगा.
- इसके बाद आपके सामने सभी मेम्बर की लिस्ट आएगी.
- उसमे से आपको उस मेम्बर का चयन करना होगा जिसके नाम पर LPG सिलिंडर है.
- अब आपको LPG सिलिंडर कंपनी की जानकारी भरनी होगी.
- ये सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आपका फॉर्म जमा हो जाएगा.