Free Silai Machine Yojana Haryana 2025: हरियाणा सरकार की तरफ से महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को लाभ दिया जाएगा. हरियाणा सरकार की इस योजना का नाम फ्री सिलाई मशीन योजना है. इस योजना के तहत जो महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी. ऐसे में अगर आप भी एक महिला है और इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो हमारे साथ बने रही. आज हम आपके लिए योजना से जुड़े हुए सारी जानकारी लेकर आए हैं. हम आपको बताएंगे कि कौन इस योजना के तहत लाभ ले सकता है और योजना का लाभ लेने के लिए किस प्रकार आवेदन करना होगा.
हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की फ्री सिलाई मशीन योजना
हरियाणा सरकार प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन प्रदान कर रही है. इस योजना के जरिये सरकार महिलाओं को सिलाई मशीन या फिर सिलाई मशीन खरीदने के लिए अनुदान राशि 4500 रुपए देती है. इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की श्रमिक महिलाएं ले सकती है. इस योजना का लाभ लेकर महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती है तथा आत्मनिर्भर बन सकती हैं. सरकार की यह योजना महिलाओं के जीवन उत्थान में एक अहम भूमिका अदा करती है.
घर से ही शुरू कर सकती हैं अपना रोजगार
इस सिलाई मशीन के जरिए महिलाएं अपने घर से ही अपना रोजगार शुरू कर सकती हैं. जो महिलाएं अपने घर से बाहर जाकर काम नहीं कर सकती वह घर पर रहकर ही सिलाई मशीन से अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं. इस प्रकार वह खुद भी आत्मनिर्भर बनती है तथा अपने परिवार की आय में भी योगदान देती हैं. इस प्रकार यह योजना महिलाओं को अपना रोजगार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करती है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- योजना का लाभ उठाने के लिए श्रमिक महिला हरियाणा की मूल निवासी होनी चाहिए.
- हरियाणा मुफ्त सिलाई मशीन योजना का लाभ प्रदेश की 20 वर्ष से 40 वर्ष की श्रमिक महिलाएं ले सकती है.
- योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक महिलाओं के परिवार की सालाना आय 1,20,000 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक महिलाएं, जिसमें विधवा और विकलांग महिलाएं भी शामिल हैं, वे सभी इस योजना का लाभ ले सकती हैं.
योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- फैमिली इनकम सर्टिफिकेट
- बैंक खाता पासबुक
- पंजीकृत कार्य स्लिप
- परिवार पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- विकलांगता विधवा प्रमाण पत्र (जब आवेदक विधवा/ विकलांग हो)
- स्वयं घोषणा पत्र
किस प्रकार कर सकते हैं योजना में आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब यहां पर आपको दाएं हाथ की तरफ HBOCW Board Beneficiary Login का ऑप्शन नजर आएगा.
- आपको इस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको स्कीम वाले क्षेत्र में जाना होगा.
- यहां पर आपके सामने आप जिस भी स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए योग्य होंगे उन सभी स्कीम का नाम आ जाएगा.
- यहां पर आपको फ्री सिलाई मशीन योजना का नाम सेलेक्ट करना होगा और सभी जानकारी को दर्ज करके अप्लाई करना होगा.
- इस प्रकार आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.