सरकार की इस योजना से निवेश तय अवधि में होता है दोगुना

Kisan Vikas Patra Scheme: अगर आप भी एक किसान है तो आज हम आपके लिए किसान विकास पत्र योजना के बारे में जानकारी लेकर आए हैं. अगर आपको इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो परेशान ना हो. आज हम आपको सरकार के किसान विकास पत्र स्कीम के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि आप भी इसमें आवेदन कर सके और योजना का लाभ ले पाए.

क्या है किसान विकास पत्र स्कीम

किसान विकास पत्र (KVP) प्रमाणपत्रों के रूप में भारत के पोस्ट ऑफिस में मौजूद एक सेविंग स्कीम  है. यह एक निश्चित दर वाली छोटी बचत योजना है जिसे आपके निवेश को तय अवधि के बाद दोगुना करने के लिए तैयार किया गया है. इस योजना को जनता के बीच लॉन्ग-टर्म निवेश और बचत को प्रोत्साहित करने के लिए प्रस्तुत किया गया है. यह उन निवेशकों के लिए एक शानदार योजना है जो रिस्क लेने के लिए तैयार नहीं हैं पर उनके पास अतिरिक्त पैसा है और वे सुनिश्चित रिटर्न चाहते है.

क्या है किसान विकास पत्र की इंटरेस्ट रेट 

वर्तमान नियमों के मुताबिक KVP प्रमाणपत्र सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ-साथ भारत के डाकघरों से भी खरीदे जा सकते हैं. अगर किसान विकास पत्र की इंटरेस्ट रेट के बारे में बात करें तो वित्त मंत्रालय की ओर से की गई घोषणाओं के आधार पर KVP ब्याज दर समय-समय पर बदल सकती है. KVP पर लागू वर्तमान ब्याज दर 7.5% प्रति वर्ष (Q4 FY 2025-26) है जो 115 महीनों में आपके निवेश को डबल कर देती है.

कौन खरीद सकता है किसान विकास पत्र

  • एक अकेला व्यस्क
  • जॉइंट A अकाउंट (अधिकतम 3 व्यस्क)
  • जॉइंट B अकाउंट (अधिकतम 3 व्यस्क)
  • 10 साल से ज्यादा की उम्र का बच्चा
  • नाबालिग की तरफ से कोई व्यस्क और मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की तरफ से अभिभावक इसे खरीद सकता है.

 यह है एक लांग टर्म सेविंग

  • 1,000 रु. के डिपॉज़िट के माध्यम से भी KVP अकाउंट खोला जा सकता है.
  • इसमें 100 रु. के गुणाकों में भी निवेश कर सकते है.
  • इसके अतिरिक्त आप वर्तमान में 1,000 रु. 5,000 रु. ,10,000 रु. और 50,000 के भी सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं. KVP सर्टिफिकेट की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है.
  • किसान विकास पत्र आपको करीबन 10 सालों तक निवेश करने की अनुमति देता है और आपके पैसे को डबल करता है.

कहां से खरीदें किसान विकास पत्र

KVP सर्टिफिकेट को आप इंडियन पोस्ट ऑफि़स से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आप ऑनलाइन, इंडियन पोस्ट ऑफि़स और कुछ सिलेक्टेड बैंकों से KVP एप्लीकेशन फॉर्म खरीद सकते हैं. किसान विकास पत्र एक ऐसी योजना है जिसे सरकार से समर्थन प्राप्त है. सरकार समर्थित यह योजना सुरक्षा की गारंटी के साथ रिटर्न देती है. पीरियड के अंत में आप जो अमाउंट प्राप्त करेंगे वह प्रमाणपत्र पर होगी, जो आपके निवेश पर सुरक्षा प्रदान करता है और अवधि के लास्ट में आपको प्राप्त होने वाली राशि की जानकारी उपलब्ध करवाता है.

किसान विकास पत्र स्कीम का प्रीमैच्योर विड्रॉल कैसे होता है

किसान विकास पत्र को खरीदने के 2 साल और 6 महीने बाद ही इसका प्रीमैच्योर विड्रॉल किया जा सकता है. हालांकि इस पर कुछ शर्तें लागू होती हैं जैसे KVP होल्डर या जॉइंट अकाउंट के मामले में सभी अकाउंट होल्डर की मृत्यु के मामले में प्रीमैच्योर विड्रॉल किया जा सकता है.राजपत्र अधिकारी के मामले में गिरवीदार द्वारा जब्त किए जाने पर व न्यायालय के आदेश पर प्रीमेच्योर विड्रोल किया जा सकता है.

अन्य सरकारी योजनाये देखें

Leave a Comment