PM Internship Yojana 2025: हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है. पढ़े लिखे युवाओं को भी नौकरी पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. युवा हमारे देश का आधार है और वही देश के विकास और समृद्धि में मुख्य भूमिका निभाते हैं. रोजगार के उचित अवसर उपलब्ध न होने के कारण उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा जिससे देश में बेरोजगारी काफी बढ़ रही है. इसी समस्या को हल करने के लिए सरकार एक योजना लेकर आई है. केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जा रहे इस योजना का नाम प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 है.
युवाओं के लिए शुरू हुई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से की गई है. इस योजना के तहत पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार हासिल करने में मदद प्रदान की जाएगी. ऐसे में अगर आप भी 10वीं या 12वीं पास है और रोजगार पाना चाहते हैं तो आपको इस योजना के तहत आवेदन करना होगा. अगर आपको इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है और आप इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे. हम आपको प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में सारी डिटेल्स बता रहे हैं कि आप किस प्रकार योजना में आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं.
सभी को दिया जा रहा है नौकरी पाने का शानदार मौका
अगर आप 10वी 12वी और स्नातक पास है और नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी के द्वारा PM Internship Scheme की शुरुआत की गई है. जिसमे आप सभी को 1 साल का कार्य अनुभव देकर नौकरी पाने की एक शानदार मौका प्रदान किया जा रहा है. PM Internship Yojana 2025 के तहत 5 साल मे देश के 1 करोड़ युवाओ को इंटर्नशिप देने का टारगेट तय किया गया है. भारत सरकार के इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 5,000 रुपये और साल में 60000 रुपये भी दिए जाएंगे.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी योग्यता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को अपनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा (हाई स्कूल) पूरी करनी चाहिए. इसके अतिरिक्त, उनके पास आईटीआई प्रमाणपत्र, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा या बीए, बीएससी, बी.कॉम, बीसीए, बीबीए या बी.फार्मा जैसे क्षेत्रों में डिग्री होनी चाहिए.
- आवेदक कम से कम 21 साल व ज्यादा से ज्यादा 24 साल का होना चाहिए.
- आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
- आवेदक के परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए.
- परिवार की सालाना आय ₹8 लाख रुपयें से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- यदि आप कोई कोर्स या नौकरी कर रहे हैं तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- इमेल आइडी
- बैक खाता नंबर
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- कास्ट सर्टिफिकेट
- आवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र इत्यादि
पीएम इंटर्नशिप योजना में किस प्रकार कर सकते हैं आवेदन
- योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा.
- अब आपको होम-पेज पर Youth Regisration Option पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिस पर ओटीपी आएगा.
- ओटीपी दर्ज करके आपको Proceed Further पर क्लिक करना होगा.
- जैसै ही आप क्लिक करेगे आपके सामने Enter Aadhaar Number To Continue With Digi locker नज़र आएगा.
- अब आप के सामने Digilocker Account Profile आएगा.
- अब आपको इसके नीचे Purpose Option पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको Purpose Option के अंदर Educational पर क्लिक करना और Allow करना होगा.
- अब आपको अपना New Passoword Set करना होगा.
- इस प्रकार से अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा और आपको इसे ध्यान से भरना होगा.
- अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा.