Ladka Vivah Shagun Yojana: सरकार की तरफ से पहले से ही बेटियों के विवाह के लिए विवाह शगुन योजना चलाई गई है. इस योजना के अंतर्गत बेटियों की शादी करने के लिए परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. लेकिन अब सरकार की तरफ से लड़कों के लिए भी एक नई योजना शुरू करके आवश्यक कदम उठाया गया है. यह सरकार की सराहनीय पहल है. इस योजना के तहत लड़कों को विवाह के लिए शगुन प्रदान किया जाएगा. इस योजना का नाम लड़का विवाह शगुन योजना है.
लड़कों के लिए शुरू की गई विवाह शगुन योजना
इस योजना के तहत सरकार ने लड़कों के लिए नया कदम उठाया है. अगर आप इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे. आज हम आपको इस योजना से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं. पंजीकृत कामगार के लड़कों की शादी पर बोर्ड द्वारा 21,000/- रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. यह सहायता पंजीकृत कामगार के दो लड़कों की शादी के लिए प्रदान की जाती है. यानी कि इस योजना का लाभ सिर्फ दो बेटों तक ही मिल सकता है.
लड़का विवाह शगुन योजना का लाभ प्राप्त करने की शर्त
- पंजीकृत श्रमिक की एक वर्ष की नियमित सदस्यता होनी चाहिए.
- बच्चे के विवाह का पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना कंपलसरी होगा.
- सभी दस्तावेजों के साथ शादी होने के बाद एक साल के अन्दर-अन्दर आवेदन-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है.
- आवेदक वचन/स्वतः घोषणा पेश करेगा कि उसने यह सहायता किसी अन्य सरकारी विभाग/बोर्ड/निगम से प्राप्त नहीं की है और न ही करेगा.
योजना के लिए पात्रता
- लड़का विवाह शगुन योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकृत मजदूर का सदस्यता समय एक साल का होना चाहिए.
- इस योजना के लिए दो बार आवेदन किया जा सकता है.
- इस योजना के लिए सभी पंजीकृत कामगार आवेदन कर सकते हैं.
- यह मृत्यु के बाद जारी रहता है.
- लड़का विवाह शगुन योजना के तहत बोर्ड द्वारा कामगार मजदूर के बेटे की शादी के लिए 21000 की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है. इस सहायता राशि से मजदूर को बेटे की शादी में काफी मदद मिलती है. ऐसे में लड़कों के लिए शुरू की गई एक सराहनीय योजना है.
योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- मैरिज सर्टिफिकेट
- घोषणा पत्र
- आधार कार्ड
- फैमिली आईडी
लड़की विवाह कन्यादान योजना
इस प्रकार करें लड़का विवाह शगुन योजना के लिए आवेदन
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले Labour Department Haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा.
- होम पेज पर आपको नीचे की तरफ BOCW Welfare Schemes के सेक्शन में Ladka Vivah Shagun Yojana के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने योजना से संबंधित जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी.
- अब आपको इस पेज पर अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा.
- उसके बाद आपको मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
- लास्ट में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- आपके रजिस्ट्रेशन फॉर्म एवं दस्तावेजों को वेरीफाई किया जाएगा.
- सत्यापन के बाद आपके बैंक खाते में DBT के माध्यम से लड़का विवाह शगुन योजना की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.
आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण लिंक्स
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें : डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन : यहां से करें