योजना के तहत गरीबों को मिलता है 1.60 लाख रुपये लोन बिना किसी सिक्योरिटी के

Dev Loan Yojana: किसान हमारे देश का आधार है. हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है. हमारे देश की आधे से ज्यादा जनसंख्या खेती पर आधारित है. ऐसे में सरकार किसानों को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रयास रहती रहती है. किसानों की मदद के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है जिनके जरिए उन्हें लाभ पहुंचाया जाता है. किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं. इसी के चलते राजस्थान सरकार द्वारा पशुपालकों  के लिए एक नई योजना चलाई गई है.

राजस्थान सरकार ने शुरू की देव लोन योजना

हम सरकार की जिस योजना के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम देव लोन योजना है. इस योजना के तहत पशुपालकों को 1.60 लाख रुपये ऋण के रूप में प्रदान किए जाते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि यह लोन लेने के लिए किसानों को कुछ भी गिरवी नहीं रखना पड़ता है. ऐसे में यह योजना पशुपालकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहें. हम यहां पर आपको इस योजना से जुड़ी हुई सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि आपको लाभ पाने में कोई भी समस्या ना हो.

योजना के तहत पशुपालकों को दी जाती है आर्थिक सहायता

इस योजना के तहत राजस्थान सरकार बहुत ही कम ब्याज दरों पर पशुपालकों को लोन उपलब्ध करवा रही है ताकि वह इसे आसानी से चुका पाए. यह लोन लेने के लिए पशुपालकों को कुछ गिरवी रखने की भी जरूरत नहीं है. सरकार की तरफ से पशुपालकों की वेरिफिकेशन की जाएगी और उसके बाद उन्हें बिना किसी सिक्योरिटी के लोन उपलब्ध करवाया जाएगा.

इस योजना के तहत गरीब, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों को लाभ दिया जाएगा. देव लोन योजना में पशुपालकों को 1,60,000 रुपये का लोन उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके लिए 4 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज चार्ज किया जाएगा. वहीं बैंक से लोन लेने पर किसानों को 7 से 9 प्रतिशत का ब्याज चुकाना होता है.

मकान लोन योजना फॉर्म

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता

  •  इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
  •  इस योजना का लाभ उन पशुपालकों को मिलेगा जिनके पास 50 से ज्यादा पशु है.
  •  ऐसे पशुपालक जो केसीसी योजना का लाभ ले रहे हैं वह भी यह लोन लेने के पात्र होंगे.

किस प्रकार किया जा सकता है देव लोन योजना के लिए आवेदन

इस योजना के तहत पशुपालकों को 160000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. योजना के तहत पशुपालकों को बिना किसी सिक्योरिटी के लोन उपलब्ध करवाया जाता है. ऐसे में जो भी पशुपालन इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें इसके लिए आवेदन करना होगा. योजना में आवेदन करने के लिए पशुपालक अधिसूचित बैंक की ब्रांच से देव लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. योजना के बारे में पशुपालन विभाग से ज्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है. ऐसे में अगर आप इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो पशुपालन विभाग से संपर्क कर सकते हैं.

गोपाल क्रेडिट कार्ड लोन योजना

Leave a Comment