Aapki Beti Hamari Beti Yojana 2025: हरियाणा सरकार की तरफ से बहुत सारी योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है. आज हम हरियाणा सरकार की एक ऐसी ही योजना के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो बेटियों के लिए शुरू की गई है. हरियाणा सरकार की इस योजना के तहत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को लाभ दिया जाता है. अगर आप भी इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे. हम आपको योजना से जुड़ी सारी डिटेल्स बता रहे हैं ताकि आप आसानी से योजना में आवेदन कर पाएंगे और योजना का लाभ उठा पाएंगे.
बेटियों के लिए शुरू हुई आपकी बेटी हमारी बेटी योजना
यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में रहने वाले परिवारों को दिया जाता है. दरअसल बेटी को लेकर उसके माता-पिता को काफी चिंता रहती है. पर इस योजना का लाभ उठाकर माता-पिता अपनी बेटी की पढ़ाई का खर्च और उसकी शादी का खर्चा आसानी से उठा सकते हैं. यह योजना इसलिए शुरू की गई है ताकि बेटियों को लेकर लोगों का नजरिया बदले और कोई भी उन्हें बोझ न समझे.
योजना के तहत मिलने वाले विभिन्न लाभ
- योजना के तहत परिवार में जन्म लेने वाली पहली बेटी को सरकार ₹21000 की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.
- यदि 22 जनवरी 2015 के बाद परिवार में दूसरी लड़की जन्म लेती है तो उसके लिए सरकार एलआईसी के जरिये ₹21000 का निवेश करेगी.
- यह योजना सभी धर्म जाति पंथ के लाभार्थियों को मिलेगी.
- 21 जनवरी 2015 को या उससे पहले दूसरी लड़की के जन्म पर भी सरकार परिवार को 5 साल तक हर साल ₹5000 देगी.
- 24 अगस्त 2015 को या उसके बाद तीसरी लड़की के जन्म पर भी सरकार एलआईसी के माध्यम से ₹21000 का निवेश करेगी.
- सरकार 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद जुड़वा लड़कियों के जन्म पर भी परिवार को एलआईसी के जरिये 21000 रुपए की सहायता देगी.
- LIC की तरफ से दी जाने वाली राशि तब मिलेगी जब बेटी 18 साल की हो जाएगी.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए.
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक अनुसूचित जाति से संबंध रखता हो.
- योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिलाओं का आंगनबाड़ी केंद्र में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है.
- बेटी के जन्म का पंजीकरण करना अनिवार्य होगा.
- माता-पिता के द्वारा बच्चे के जन्म के बाद माता को आयु के अनुसार टीकाकरण का रिकॉर्ड देना होगा.
- योजना का लाभ लेने के लिए बेटियों को स्कूल में एडमिशन दिलवाना होगा.
- योजना का लाभ उठाने के लिए माता-पिता आयकर दाता नहीं होनी चाहिए.
- सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न पेंशनों में से कोई भी पेंशन माता-पिता नहीं लेते हो तभी उन्हें योजना का लाभ मिलेगा.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- परिवार पहचान पत्र नंबर
- आयु प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र
- निवासी प्रमाण/पता प्रमाण/स्वामित्व प्रमाण (निम्न में से कोई भी):
● राशन कार्ड
● मतदाता पहचान पत्र
● बिजली बिल
● टेलीफोन बिल - कास्ट सर्टिफिकेट (सिर्फ अनुसूचित जाति के मामले में)
- बीपीएल प्रमाण पत्र (सिर्फ बीपीएल परिवार)
- समय पर टीकाकरण के सत्यापन के लिए टीका रिपोर्ट/टीकाकरण कार्ड