Pashu Kisan Credit Card Yojana: हमारे देश की ज्यादातर जनसंख्या ग्रामीण इलाकों में निवेश करती है. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग अपने घरो में पालतू पशु भी पालते हैं. ऐसे में सरकार उन लोगों के लिए एक योजना लेकर आई है जो अपने घरों पर पालतू पशु रखते हैं. इसके लिए पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड बनवाना होता है. हम जिस योजना के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना है.
अगर आप भी एक किसान है और अपने घर पर पालतू जानवर रखते हैं तो आपको इस योजना के बारे में जरूर पता होना चाहिए. आज हम आपके लिए इस योजना से जुड़ी हुई सारी जानकारी लेकर आए हैं ताकि आप भी योजना का लाभ उठा पाए.
राज्य सरकार ने शुरू की पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना
ग्रामीण इलाके में कृषि के बाद डेयरी बिजनेस को आमदनी का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है. वहीं पिछले कुछ दशक में डेयरी बिजनेस में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. यही कारण है कि केंद्र सरकार व राज्य सरकारें किसानों को पशुपालन से जुड़े बिजनेस को अपनाने के लिए निरंतर प्रोत्साहित कर रही हैं. इसी के चलते हरियाणा सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया है. इस कार्ड का लक्ष्य पशुपालन करने वाले किसानों के बिजनेस को विस्तार में सहायता प्रदान करना है. वहीं इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को बिना किसी गारंटी के 1.60 लाख से लेकर 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है.
इस प्रकार मिलता है योजना का लाभ
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलता है जो गाय, बकरी, भैंस, मुर्गी पालन करते है. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने की थी. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राज्य सरकार एक भैंस के लिए 60,000, एक गाय के लिए 40,000, एक यूनिट मुर्गी के लिए 720 रुपये और एक भेड़/बकरी के लिए 4000 रुपये का लोन उपलब्ध करवाती है.
सिर्फ चार फीसदी ब्याज दर पर मिलता है लोन
वहीं यह लोन बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्डधारकों को सिर्फ 4 फीसदी पर मिल जाता है. बता दें कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लोन की राशि 6 बराबर किस्तों में दी जाती है. किसान पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालक अधिकतम तीन लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आप हरियाणा राज्य के मूल निवासी होने चाहिए.
- योजना का लाभ लेने के लिए आपके घर पर पालतू जानवर होने चाहिए.
- आपके पशुओं का बीमा होना चाहिए.
- आवेदक के पास पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए.
किस प्रकार कर सकते हैं योजना के लिए आवेदन
- योजना में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा.
- बैंक से एक आवेदन फॉर्म लेना होगा.
- अब इस फॉर्म को भरकर जमा करना होगा.
- इसके बाद केवाईसी (KYC) के लिए कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे.
- यदि आप बैंक नहीं जा सकते, तो किसी सीएससी केंद्र में जाकर इस फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं.
- फॉर्म भरने के बाद दस्तावेजों की जांच की जाएगी.
- यदि पशुपालक पात्र हुए तो 30 दिन के अंदर पशु किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा.