PM Free Laptop Yojna 2024: शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर नए-नए प्रयोग किए जाते हैं. देश के बच्चे शानदार शिक्षा ग्रहण करें इसके लिए सरकार भी कई तरह के प्रयास करती रहती है. इसी क्रम में सरकार ने एक और योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को फ्री में लैपटॉप वितरित किए जाएंगे. जी हां प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना के तहत पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त में लैपटॉप उपलब्ध करवाए जाएंगे.
पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त में दिए जाएंगे लैपटॉप
ताकि वह अपनी पढ़ाई अच्छे से करना सुनिश्चित कर पाए और देश का विकास हो पाए. इस योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा छात्रों को लाभ दिया जाएगा. फ्री लैपटॉप योजना के तहत विद्यार्थी बड़ी आसानी से लैपटॉप के जरिए अपनी पढ़ाई कर पाएंगे. उन्हें अपनी समझ को विकसित करने का मौका मिल पाएगा. इस योजना के तहत मेधावी छात्र अच्छे से अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं इसलिए उन्हें इस योजना के तहत फ्री लैपटॉप का लाभ उपलब्ध करवाया जाता है.
अलग-अलग राज्यों में अपने स्तर पर शुरू हुई योजना
यह योजना देश के अलग-अलग राज्य में अपने-अपने स्तर पर शुरू की गई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन परिवार के छात्र छात्राओं को लाभ मुहैया करवाना है, जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है. ऐसे बच्चों को फ्री लैपटॉप योजना का भाग बना कर शिक्षा का प्रसार किया जा सकेगा. ऐसे में जो छात्र अपनी आर्थिक स्थिति के कारण लैपटॉप नहीं खरीद पाते उनके लिए सरकार का यह कदम सराहनीय है. अलग-अलग राज्यों में इस योजना के लिए अलग-अलग मापदंड है जिसके अनुसार विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप योजना का लाभ दिया जा रहा है. ऐसे में आप सुनिश्चित कर ले कि आपके राज्य में इस योजना के लिए पात्रता तथा योग्यता क्या रहने वाली है और उसी अनुसार योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
हरियाणा फ्री लैपटॉप योजना
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- आवेदक जिस राज्य की योजना का लाभ उठा रहा है उस राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- आवेदक के पास उस राज्य का आवासीय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
- यदि आपने 8वीं, 9वीं, 10वीं कक्षा पास कर ली है या पढ़ रहे हैं तो आप किसी भी राज्य के फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.
- जो छात्र फ्री लैपटॉप स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से कम होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाले छात्र के माता-पिता किसी सरकारी नौकरी में नहीं होने चाहिए.
कैसे करें फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन
- अगर आप भी Free Laptop Yojana में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया अपनानी होगी.
- योजना के तहत Online Registration करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको फ्री लैपटॉप योजना का लिंक दिखाई देगा.
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपनी सारी जानकारी वहां पर दर्ज करनी होगी.
- यहां आपको अपना नाम, पता, स्थायी निवास प्रमाण पत्र और कक्षा का प्रमाण पत्र आदि के बारे में जानकारी दर्ज करनी होगी.
- सारी जानकारी देने के बाद आपकी दस्तावेज की जांच की जाने की संभावना है.
- सारे दस्तावेज सही पाए जाने पर आपको योजना का लाभ दिया जाएगा.