PM Khad Beej Yojana: हमारे देश की आधे से ज्यादा जनसंख्या खेती पर आधारित है. पर खेती के लिए किसानों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक के किसान कड़ा संघर्ष करते हैं. कई बार उनकी फसल खराब भी हो जाती है. कभी बारिश बहुत तेज हो जाती है तो कभी बारिश ही नहीं होती. ऐसे में एक किसान का जीवन हमेशा संघर्ष भरा रहता है. फिलहाल सरकार ने भारत के किसानों की मदद करने के लिए एक योजना शुरू की है.
किसानों के लिए शुरू की गई योजना
सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान खाद बीज योजना है. भारत सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए पीएम किसान खाद्य योजना को शुरू किया है. इस योजना के माध्यम से किसानों को कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इसके जरिये खाद और उर्वरक की लागत से राहत दिलाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. भारत एक कृषि प्रधान देश है यहाँ की ज्यादातर जनसंख्या खेती पर ही निर्भर करती है. भारत की 60% पापुलेशन आज भी खेती के कार्य से जुड़ी हुई है.
दी जाती है 11000 की आर्थिक सहायता
PM Kisan Khad Yojana के अंदर कृषको को ₹11000 तक दिए जाते हैं, केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को बीज और खाद के लिए ₹11000 की यह राशि दो बार किश्तो में दी जाती है. वहीं सरकार की ओर से 50% सब्सिडी भी प्रदान की जाती है. पहली किश्त में ₹6000 और दूसरी किस्त में ₹5000 दी जाती है. यह राशि सीधा किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है. ऐसे में किसानों को योजना का सीधा लाभ मिलता है. किसानों के लिए सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ साल 2022 में किया गया था. तब से लेकर अब तक किसानों को आर्थिक सहायता और सब्सिडी प्रदान की जा रही है.
सस्ती दरों पर उपलब्ध होते हैं उर्वरक और खाद
इस योजना का उद्देश्य किसानों को सस्ती दरों पर उर्वरक और खाद उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी कृषि उत्पादन लागत कम हो और वे आर्थिक रूप से सशक्त बन पाये. पीएम किसान खाद योजना के तहत, किसानों को उर्वरक और खाद की लागत पर महत्वपूर्ण छूट मिलती है, जिससे उनकी खेती की लागत कम होती है और वे ज्यादा लाभ कमा सकते हैं. इस योजना के माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने क़े लिए प्रयास किये जाते है.
किसान सोलर पंप योजना फॉर्म
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक की सालाना पारिवारिक आय 4 लाख से कम होनी चाहिए.
- विशेष तौर पर इस योजना का लाभ छोटे और सीमांत किसानों को मिलता है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- खेत से संबंधित दस्तावेज आदि.
किस प्रकार करें योजना में आवेदन
- PM Khad Beej Yojana में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://dbtbharat.gov.in/ पर जाना होगा.
- यहाँ ‘डीबीटी स्कीम्स’ विकल्प का चयन कर उस पर क्लिक करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको केटेगरी क़े अनुसार डीबीटी स्कीम्स की लिस्ट नजर आएगी.
- ‘फ़र्टिलाइज़र सब्सिडी स्कीम’ के सामने लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने पीएम किसान खाद योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
- आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होंगी.
- अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा.
- सबसे अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.