छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने शुरू की छात्रवृत्ति योजना

SC ST OBC Scholarship: सरकार की तरफ से विद्यार्थियों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों इत्यादि हर वर्ग के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. इन योजनाओं के माध्यम से सरकार देश के हर वर्ग तक हर संभव लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है. इसी के चलते भारत सरकार ने छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजना संचालित की है. इन्हीं योजनाओं में से एक मुख्य योजना  SC ST OBC Scholarship योजना है.

छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने शुरू की छात्रवृत्ति योजना

सरकार की इस योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के सभी छात्रों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. इस योजना को शुरू करने के पीछे मुख्य लक्ष्य यही है कि सभी वर्ग के छात्रों को समान शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके. इस छात्रवृत्ति योजना का संचालन केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है, जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित छात्रवृतियां राज्यों के जरिये वितरित की जाती हैं, तथा राज्य सरकार के द्वारा वित्त पोषित छात्रवृत्तियां संबंधित राज्य सरकारों द्वारा ही वितरित की जाती हैं. इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को योजना का सीधा लाभ प्रदान किया जाता है. 

छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थियों को दिए जाते हैं विभिन्न लाभ

SC ST OBC Scholarship योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति का लाभ मिलता है. जितने भी छात्रों को शैक्षणिक संबंधित बुनियादी जरूरत होती है, वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं. यह सभी मुख्य छात्रवृत्तियां प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक स्तर पर मुहैया करवाई जाती हैं. आइये जानते हैं कि इस छात्रवृत्तियों में विद्यार्थियों को क्या-क्या लाभ प्रदान किए जाते हैं.

प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना

एससी स्कॉलरशिप में मिलने वाले विभिन्न लाभ 

SC स्कालरशिप मुख्य रूप से उन छात्रों को दी जाती है, जो 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं, एवं इसका प्रमुख लक्ष्य ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है, जो कि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देते हैं. ऐसे में इस योजना के तहत SC वर्ग के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाता है. इसी क्रम में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति इन सभी विद्यार्थियों को दी जा रही है, जो 12वीं तक शिक्षा पूरी  कर चुके हैं, तथा आगे स्नातक की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेना चाहते है. 

ST वर्ग के छात्रों को मिलते है छात्रवृति के विभिन्न लाभ 

प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति उन सभी छात्र को दी जाती है, जो ST वर्ग से संबंधित हैं, एवं इसका मुख्य उद्देश्य सभी छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है, एवं इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा के स्तर पर लाभ प्राप्त होता है. योजना के तहत ट्यूशन की फीस और ऑनलाइन कोचिंग की फीस भी शामिल होती है.

ओबीसी वर्ग के छात्रों को भी दिए जाते हैं विभिन्न लाभ 

OBC स्कालरशिप योजना के तहत मुख्य रूप से OBC छात्रों को लाभ मिलता है. इस योजना के अंतर्गत सभी छात्रों को प्रारंभिक शिक्षा सुनिश्चित करवाने के लिए लाभ दिए जाते है. इसके साथ ही यह छात्रवृत्ति OBC छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाती है, एवं इसमें ट्यूशन और ऑनलाइन अतिरिक्त शिक्षा से संबंधित सभी सामग्रीय सम्मिलित है.

अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म

Leave a Comment