Ration Card EKYC Online: राशन कार्ड हमारे सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. राशन कार्ड की मदद से हमें बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों को राशन कार्ड की मदद से फ्री अनाज मुहैया करवाया जाता है. इसके अलावा भी राशन कार्ड से विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है. वर्तमान में राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य किया गया है. जिन्होंने भी अभी तक अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं करवाई है वह जल्द से जल्दी से करवा लेना था उन्हें राशन कार्ड से मिलने वाले विभिन्न लाभ नहीं मिल पाएंगे और वह इन से वंचित रह सकते हैं.
राशन कार्ड ई-केवाईसी करवाना सभी के लिए अनिवार्य
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को अपना राशन कार्ड ई-केवाईसी (Ration Card E-KYC) कराना कंपल्सरी है. यह प्रोसेस सरकार द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए चलाई जा रही है कि सिर्फ योग्य लाभार्थियों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिले. इस प्रक्रिया को शुरू करने के पीछे सरकार का यही लक्ष्य है कि जो लोग सच में इसके पात्र हैं उन्हें लाभ मिल पाए. आज इस खबर में हम जानेंगे कि Ration Card EKYC Online कैसे करें, इसके लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं, ई-केवाईसी की अंतिम तिथि क्या है तथा इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे किया जा सकता है. ऐसे में पूरी डिटेल्स के लिए हमारे साथ बने रहें.
किसलिए आवश्यक है राशन कार्ड ई-केवाईसी
अगर आपके पास राशन कार्ड है तथा आप अपने परिवार के लिए सरकार द्वारा दिए गए राशन का लाभ उठाते हैं, तो आपका ई-केवाईसी करवाना बहुत जरूरी है. इसके बिना आपका राशन कार्ड अमान्य हो सकता है तथा आपके परिवार का नाम राशन कार्ड की सूची से हटाया जा सकता है. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की तरफ से यह प्रक्रिया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत शुरू की गई है. इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अपात्र लोग राशन कार्ड का गलत उपयोग न कर पाये और पात्र लोगों को राशन कार्ड का लाभ मिले.
राशन कार्ड ई-केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक हो)
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक की कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड धारक का अंगूठे का निशान
ऑनलाइन मोड से कैसे करें ई-केवाईसी
- NFSA पोर्टल के माध्यम से ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले nfsa.gov.in पर जाना होगा.
- यहाँ आने के बाद अपने राज्य का चयन करना होगा.
- अब राशन कार्ड और आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- अब ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करना होगा.
- अब आप ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करेंगे.
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना
ऑफलाइन माध्यम से कैसे करें EKYC
- इसके लिए अपने नजदीकी राशन डीलर की दुकान पर जाना होगा.
- यहाँ जाते समय अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर जरूर जाए.
- आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर के माध्यम से ओटीपी या बायोमेट्रिक सत्यापन करना होगा.
- राशन डीलर आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर देगा.
My Ration 2.0 ऐप का इस्तेमाल करके कैसे करें EKYC
- इसके लिए सबसे पहले ऐप डाउनलोड करनी होगी.
- अब लॉगिन करना होगा एवं अपनी जानकारी भरनी होगा.
- अब आधार नंबर लिंक करके सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
Ration Card EKYC Online Links