google.com, pub-8421501484303598, DIRECT, f08c47fec0942fa0

गरीब बच्चों के लिए शुरू हुई योजना सरकार देगी ₹4000 की आर्थिक सहायता

Sponsorship Yojana 2024: हमारे देश में बहुत सारे ऐसे बच्चे हैं जो बेसहारा है. ऐसे में सरकार इन बेसहारा बच्चों को लाभ देने के लिए एक योजना लेकर आई है. सरकार द्वारा शुरू की गई योजना का नाम स्पॉन्सरशिप योजना 2024 है जिसके जरिए बेसहारा बच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. सरकार की तरफ से यह एक कल्याणकारी योजना है जिससे आवश्यक तौर पर बच्चों का कल्याण होगा. अगर आप इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी यह खबर अंत तक जरूर देखें.

बेसहारा बच्चों के लिए शुरू हुई स्पॉन्सरशिप योजना 2024

सरकार की इस स्कीम के तहत उन सभी बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो बेसहारा है तथा जिनकी कोई देखरेख करने वाले नहीं है. सरकार ऐसे बच्चों को देखरेख तथा पढ़ाई के लिए ₹4000 की आर्थिक मदद प्रत्येक महीने प्रदान करती है. स्पॉन्सरशिप योजना 2024 के तहत राज्य के विधवा पेंशन धारी के बच्चे भी लाभ ले सकते हैं, मगर इसके लिए उसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक पात्रता

  • इस योजना के तहत उन बच्चों को लाभ दिया जाएगा जिनके पिता की मृत्यु हो गई हो, मां तलाकशुदा या परिवार से परित्यक्त हो.
  • ऐसे बच्चे जिनके पिता या माता कोई भी एक गंभीर जानलेवा ढोग से ग्रसित हो उनको योजना का लाभ मिलेगा.
  • ऐसे बच्चे जो निराश्रित हैं या विस्थापित परिवार के साथ रह रहे हैं, ऐसे बच्चे जो बेघर हैं, ऐसे बच्चे जो कानून से संघर्षरत हैं, ऐसे सभी बच्चे योजना के तहत लाभ ले पाएंगे.
  • स्पॉन्सरशिप योजना 2024 का लाभ ऐसे बच्चे ले सकते हैं जिन्हें बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया गया हो,
  • ऐसे बच्चे जो प्राकृतिक आपदा के शिकार हों ऐसे बच्चे जो दिव्यांग, लापता या घर से भागे हुए हैं उन्हें योजना का लाभ मिलेगा.
  • जिन बच्चों के माता-पिता या उनमें से एक कारागार में निळाद्र है वह योजना का लाभ ले सकते है.
  • ऐसे बच्चे जो एचआईवी / एड्स से प्रभावित हों उन बच्चों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
  • इस योजना का लाभ वैसे बच्चे जिनके माता-पिता आर्थिक, शारीरिक या मानसिक रूप से देखभाल हेतु असमर्थ हों  उन्हें भी मिलेगा.
  • ऐसे बच्चे जिनको सहायता एवं पुनर्वास की आवश्यकता हो
  • ऐसे बच्चे जो फुटपाथ पर जीवनयापन करने वाले, प्रताड़ित, उत्पीड़ित या शोषित हों वह योजना का लाभ ले सकते है.

पीएम गरीब आवास योजना

योजना का लाभ लेने के लिए आय सीमा 

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए बच्चों की अभिभावकों की आय सीमा निर्धारित की गई है. ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों की आय ₹72000 प्रतिवर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • वहीं शहरी क्षेत्र के बच्चों की अभिभावकों की आय ₹96000 प्रति वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • माता-पिता दोनों की मृत्यु होने पर आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होंगी.

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात 

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आय प्रमाण-पत्र
  • आयु प्रमाण-पत्र
  • अभिभावक का मृत्यु प्रमाण-पत्र
  • शिक्षण संस्थान में पंजीयन का प्रमाण-पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • हस्ताक्षर इत्यादि.

किस प्रकार कर सकते हैं स्पॉन्सरशिप योजना 2024 में आवेदन

  • Sponsorship Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जिला बाल संरक्षण इकाई/जिला प्रोबेशन अधिकारी/ ब्लॉक कार्यालय में जाना होगा.
  • इसके बाद स्पॉन्सरशिप योजना 2024 आवेदन के लिए आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा.
  • अब इस आवेदन फार्म में मांगी गई जरूरी सभी जानकारी विस्तृत रूप से दर्ज करनी होंगी.
  • जरूरी सभी जानकारी दर्ज होने के बाद आवश्यकता अनुसार सभी दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा.
  • फार्म के साथ दस्तावेज अटैच होने के बाद उन्हें संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा और आवेदन रसीद अवश्य प्राप्त करनी होंगी.

अन्य सरकारी योजना देखें

Leave a Comment