Krishi Yantra Subsidy Yojana 2025: हमारा देश कृषि प्रधान देश है. हमारे देश की आधे से ज्यादा आबादी खेती करती है. ऐसे में किसानों को फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक कई यंत्रों की जरूरत पड़ती है. बड़े किसान तो फिर भी किराए पर अपना काम करवा लेते हैं या फिर अपने खुद के अंदर खरीद सकते हैं मगर छोटे किसानों के लिए यह थोड़ा समस्या भरा होता है. छोटे किसान इन कृषि यंत्रों को खरीदने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा इन किसानों की मदद करने के लिए एक योजना शुरू की गई है. सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का नाम कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2025 है.
कृषि यंत्र खरीदने पर किसानों को मिलती है सब्सिडी
सरकार की कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है. यह किसानों के लिए एक शानदार पहल है जिसके तहत किसानों को लाभ दिया जाता है. जो भी किसान सरकार के इस योजना के तहत लाभ लेता है उन्हें कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी प्राप्त होती है जिससे वह कम कीमत पर कृषि यंत्र खरीद सकते हैं. योजना के तहत एक किसान अधिकतम चार प्रकार की मशीनों (यानी, बेलिंग यूनिट की 3 मशीनें और कोई अन्य मशीन) पर सब्सिडी का लाभ ले सकता है.
DBT माध्यम से बैंक अकाउंट में भेजी जाती है सब्सिडी की राशि
हरियाणा राज्य सरकार की तरफ से किसानों के लिए यूपी कृषि यँत्र सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत सीमांत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किसानों को कृषि उपकरण खरीदने पर 50% की सब्सिडी दी जाएगी. सभी को ध्यान रहें कि इस योजना का लाभ सिर्फ राज्य के सीमांत और कमजोर वर्ग के किसान उठा सकेंगे. योजना का लाभ उठाने वाले किसानों को सब्सिडी की राशि डीबीटी माध्यम से उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाती है. यानी कि किसानों को योजना का लाभ डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर यानी डीबीटी के माध्यम से मिलता है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आवेदक का आधार कार्ड
- एमएफएमबी पंजीकरण
- PPP ID./परिवार पहचान पत्र
- जमीन संबंधित दस्तावेज/RC of Tractor
- बैंक अकाउंट की जानकारी और मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- ट्रैक्टर आर.सी
- भूमि धारण प्रमाण पत्र (फर्द/जमा).
हरियाणा कृषि यंत्र योजना के तहत आने वाले कृषि यंत्र
- स्ट्रॉ बेलर
- राइस ड्रायर
- फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्ट
- लेजर लैंड लेवलर
- ट्रैक्टर ड्रिवन स्प्रे
- पैडी ट्रांसप्लांटर
- है रेक
- मोबाइल श्रेडर
- ट्रैक्टर ड्राइविंग पाउडर वीडर
- रोटावेटर
- रीपर बाइंडर
किस प्रकार कर सकते हैं योजना में आवेदन
- कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2025 में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agriharyana.gov.in पर जाना होगा.
- यहाँ होम पेज पर आपको Farmers Corner वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद Apply For Agriculture Schemes के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एग्रीकल्चर की सभी स्कीम्स आ जाएगी.
- इसमें आपको हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना पर क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप अपनी स्कीम के सामने View वाले का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
- इसमें आपको क्लिक हेयर टू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको पूछी गई जानकारी दर्ज कर देनी होगी.
- अब आपको जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना होगा.
- अब आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना होगा.
- इस प्रकार आप हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.