Haryana Free Computer Course Yojana 2024: आज का दौर डिजिटल दौर है. हर काम कंप्यूटर पर ऑनलाइन माध्यम से हो जाता है. ऐसे में वर्तमान समय में कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. और भी बहुत से कामों में कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. अगर आपको भी कंप्यूटर के बारे में जानकारी है तो आप आसानी से कोई भी नौकरी कर सकते हैं. इसके लिए आप कंप्यूटर कोर्स भी कर सकते हैं. सरकार भी इसमें आपकी मदद कर रही है. आपको बता दे कि सरकार की तरफ से फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना चलाई गई है.
NIELIT ने शुरू किया फ्री कंप्यूटर कोर्स
इस योजना के तहत आपको फ्री कंप्यूटर कोर्स करवाया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी इसी योजना में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा. हम यहां पर आपको पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं कि आप किस प्रकार इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं. यह कोर्स नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) की ओर से शुरू किया गया है. इसके लिए आवेदकों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा.
हरियाणा फ्री लैपटॉप योजना फॉर्म
छात्रों में हो पाएगा कौशल विकास
फ्री कंप्यूटर कोर्स के जरिए छात्रों में कौशल विकास हो पाएगा. जिसके जरिए वह आगे जाकर कोई भी नौकरी कर सकते हैं. वर्तमान समय में हर काम कंप्यूटर से होता है. ऐसे में कंप्यूटर के बारे में ज्ञान होना अनिवार्य है. पर कई लोग अपनी आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त नहीं कर पाते हैं. इन्हीं लोगों की सहायता के लिए सरकार ने यह कोर्स शुरू किया है.
कोर्स के लिए क्या होगी आयु सीमा
इस कोर्स में आवेदन करने के लिए किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है. यानी कि यह बिल्कुल फ्री में उपलब्ध होगा. आप मुफ्त में यह कंप्यूटर कोर्स कर पाएंगे. अगर आयु सीमा के बारे में बात करें तो 18 साल से 30 साल तक के उम्मीदवार इस कोर्स को करने के लिए पात्र होंगे. जिनकी भी आयु इस आयु सीमा के बीच है वह इस कोर्स को फ्री में कर सकते हैं.
मिलेगा हजारों रुपए वजीफा
इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थियों को हर महीने हजार रुपए वजीफे के रूप में भी मिलेंगे. वही किताबें और स्टेशनरी बिल्कुल निशुल्क दी जाएगी. वास्तविक रूप से यह योजना हरियाणा के युवाओं के उत्थान के लिए शुरू की गई है. इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का यही लक्ष्य है कि बच्चे कंप्यूटर कोर्स कर पाए और टेक्नोलॉजी के इस दौर में उन्हें आगे जाकर कोई भी समस्या ना आये तथा वह किसी से भी पीछे ना रहे. ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स और ओ लेवल कंप्यूटर हार्डवेयर के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए तथा इस कोर्स की अवधि 1 साल रहेगी.
किस प्रकार करें फ्री कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन
- फ्री कंप्यूटर कोर्स में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब उम्मीदवार कों एनसीएस विभाग से एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- इस आवेदन फार्म में सभी आवश्यक विवरण ध्यानपूर्वक भरने होंगे.
- अब आवेदकों को अपना एप्लीकेशन फॉर्म कार्यालय में जमा करवाना होगा.
- एनसीएस कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने से पहले उम्मीदवार को अपना विवरण दोबारा सत्यापित करना होगा.
क्या रहेगी चयन प्रक्रिया
अगर इस कोर्स के लिए सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में बात करें तो उम्मीदवारों का चयन योग्यता/लिखित परीक्षा,दस्तावेज़ सत्यापन व चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा.