Ek Ghar Ek Naukri Yojana: वर्तमान समय में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनकर उभर रही है. पढ़े लिखे युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं. नौकरी के लिए लोगों को काफी ज्यादा जद्दोंजहद करनी पड़ रही है. बेरोजगारी का आलम ऐसा है कि पढ़े लिखे लोगों को भी मजदूरी का काम करना पड़ रहा है. ऐसे में बेरोजगारी को कम करने के लिए केंद्र सरकार एक स्कीम को क्रियान्वित कर रही है. बेरोजगारी दर को कम करने के लिए सरकार एक योजना का क्रियान्वयन कर रही है.
केंद्र सरकार की इस योजना का नाम एक घर एक नौकरी योजना है. केंद्र सरकार ने एक पहल की है जिसके जरिए हमारे देश के परिवारों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के सफल संचालन के बाद हर घर में एक नौकरी होगी. जिससे बेरोजगारी नामक समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.
केंद्र सरकार की योजना के तहत हर परिवार में होगी सरकारी नौकरी
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी नौकरी उपलब्ध करवाने के लिए सिंगल परिवारों के शिक्षित किशोरों के बीच बेरोजगारी में कमी लाना है. इस योजना क़े तहत उन सभी परिवारों को शामिल किया जा रहा है जिनके घर में कोई भी सरकारी नौकरी नहीं है. योजना का लाभ लेने के बाद उन्हें सरकारी नौकरी के पदों पर नियुक्ति पाने का मौका मिल सकेगा. यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी यह खबर जरूर देखें. आज हम आपको योजना से संबंधित सारी जानकारी जैसे योजना के लिए जरूरी पात्रता योग्यता, दस्तावेज, आवेदन कैसे किया जा सकता है इत्यादि प्रदान कर रहे हैं ऐसे में आप अंत तक हमारे साथ बने रहे.
गरीब परिवारों में आएगी आर्थिक समानता
सबसे पहले इस योजना की शुरुआत सिक्किम राज्य में हुई थी. इस स्कीम को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य लक्ष्य यही है कि आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के लिए रोजगार सुनिश्चित हो सके. वर्तमान में यह योजना पूरे देश में लागू हो गई है. इस योजना के जरिये गरीब परिवार आर्थिक रूप से स्थिर और सशक्त हो पाएंगे. इस योजना का उद्देश्य यही है कि हर परिवार में एक नौकरी जरूर हो. अक्सर हमने देखा है कि किसी परिवार के तो सारे लोग नौकरी लगे हुए हैं जबकि दूसरे परिवार के सभी लोग मजदूरी करके अपना पेट पाल रहे हैं. ऐसे में समाज में समानता लाने के लिए यह पहल की गई है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी योग्यता
- एक घर एक नौकरी योजना में उन सभी परिवारों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके घर में एक भी सरकारी नौकरी नहीं है.
- इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 साल से 55 साल के बीच होनी जरूरी है.
- योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारत देश के मूल निवासी होने चाहिए.
- योजना में आवेदन करने के लिए पारिवारिक आय दर्शाने के लिए इनकम सर्टिफिकेट और कास्ट सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.
- योजना के तहत हर परिवार का केवल एक व्यक्ति ही योजना में आवेदन करने के योग्य होगा.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- एक पासपोर्ट आकार का फोटो
- एक वैध मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड,
- इनकम सर्टिफिकेट
- पते का प्रमाण
किस प्रकार कर सकते है एक घर एक नौकरी योजना में अप्लाई
यदि आप भी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना के तहत अब तक 12000 से ज्यादा युवा ऑफिसियल जॉइनिंग लेटर प्राप्त करके इस स्कीम के माध्यम से नौकरियों कों हासिल कर चुके हैं. सरकार पूरे देश में अधिक से अधिक युवाओं को जल्दी ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक प्रदान करने की प्लानिंग रेडी कर रही है. श्रमिक विभाग के कंधो पर इस स्कीम को 5 साल की समय सीमा के अंदर ही देश भर में क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी दी गई है. सरकार द्वारा इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है, ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से योजना में अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं.