अगर आपके घर भी है बेटी तो सरकार देगी 50,000 रुपये की राशि

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024: केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. इन योजनाओं को शुरू करने के पीछे सरकार का एक ही लक्ष्य है कि उन्हें विभिन्न प्रकार के लाभ मिल पाए. इन योजनाओं के जरिए सरकार चाहती है कि बेटियों की स्थिति सुधर पाए और उनके जीवन का उत्थान हो पाए. आज हम सरकार की एक ऐसे ही योजना के बारे में बात कर रहे हैं. सरकार की इस योजना का नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 है. अगर आप इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे साथ बने रहें हम आपको पूरी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं.

सरकार देगी बेटियों के जन्म पर आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा की गई है. राजस्थान सरकार ने बालिकाओं के भविष्य को संवारने के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू किया है. इस स्कीम के तहत राजस्थान सरकार 1 जून 2016 से जननी सुरक्षा योजना में भाग लेने वाले राजकीय चिकित्सा संस्थानों और प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों में कक्षा 12वीं तक जीवित बालिका के जन्म पर 50,000 रुपये की राशि का भुगतान करेगी.

6 महीने की अवधि में किस्तों में उपलब्ध करवाई जाएगी योजना की राशि 

राजस्थान सरकार की इस योजना के तहत यह सहायता राशि लाभार्थी को 6 महीने की अवधि में समान और बराबर किस्तों में उपलब्ध करवाई जाएगी. यह योजना बेटियों को समाज में समान अधिकार दिलाने और लैंगिक असमानताओं को समाप्त करने में मदद करेगी. इस योजना में बालिकाओं के स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा की सुविधा का लाभ दिया जाएगा. मुख्यमंत्रीराजश्रीयोजना 2024 को महिला एवं बाल विकास विभाग के के जरिए संचालित किया जा रहा है.

योजना के तहत मिलने वाले विभिन्न लाभ 

  • इस योजना के तहत राजस्थान सरकार बेटियों को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक 50 हजार रुपए प्रदान करेगी.
  • यह सहायता छह चरणों में अलग-अलग तरीके से दी जाएगी जिसमें पहली किस्त कॉलेज में जन्म लेने पर मिलेगी. 
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 का लाभ 1 जून 2016 या उसके बाद जन्म लेने वाली पात्र बेटियों को ही दिया जाएगा.
  • इस स्कीम के तहत राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि ग्राहक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जमा की जाएगी.

लाड़ली लक्ष्मी योजना फॉर्म

योजना के लिए जरूरी कागजात 

  • माता-पिता आधार कार्ड
  • माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • बालिका का आधार कार्ड
  • माता-पिता का भामाशाह कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • दो संतानो से संबंधित व्यक्तिगत घोषणापत्र
  • मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
  • ममता कार्ड
  • विद्यालय प्रवेश प्रमाण पत्र
  • 12वीं की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल ID
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
  • इस योजना में सिर्फ वही आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है.
  • अगर किसी बेटी के एक या दो बच्चे हैं और किसी कारणवश उसकी मृत्यु हो जाती है तो इस योजना का लाभ उसके माता-पिता को मिलेगा.
  • बच्चे का जन्म राज्य के किसी सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त किसी निजी अस्पताल में हुआ होना चाहिए.
  • योजना की पहली और दूसरी किस्त का लाभ केवल उन्हीं बच्चों को मिलेगा जिनका जन्म योजना के पोस्टर में हुआ है.

किस प्रकार करें योजना में आवेदन

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आपको सरकारी अस्पताल या जननी सुरक्षा योजना से जुड़े अस्पतालों में जाना होगा.
  • आप स्वास्थ्य अधिकारी, कलेक्टर कार्यालय या जिला परिषद या ग्राम पंचायत से भी संपर्क कर सकते हैं.
  • किसी से भी संपर्क करने के बाद, आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 का आवेदन पत्र लेना होगा.
  • अब आपको आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे.
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म जमा करवाना होगा.
  • अब आपके आवेदन पत्र की समीक्षा की जाएगी.
  • सब कुछ सही पाए जाने पर आपको योजना का लाभ मिल जाएगा.

ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें

अन्य सरकारी योजनाये देखें

Leave a Comment