Maa Voucher Yojna Rajasthan: हमारे देश में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जाती है. इन योजनाओं को शुरू करने के पीछे सरकार का यही लक्ष्य होता है कि महिलाओं को लाभ प्रदान किया जा सके. आज हम सरकार की एक ऐसे ही योजना के बारे में बात कर रहे हैं जो गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू की गई है. इस योजना का नाम मां वाउचर योजना है.
8 मार्च 2024 को शुरू की गई है योजना
यह योजना राजस्थान सरकार की तरफ से शुरू की गई है. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो हमारी आज की यह खबर जरूर देखें. हम आपकों यहां पर इस योजना से जुड़ी हुई सारी जानकारी प्रदान कर रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से योजना में आवेदन कर पाएंगे और योजना का लाभ उठा पाएंगे. मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य माँ वाउचर योजना की शुरुआत 8 मार्च 2024 से की गई है. इस योजना का संचालन विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है.
प्राइवेट सोनोग्राफी केंद्रों पर दूसरी या तीसरी तीमाही में निशुल्क जांच सुविधा के लिए शुरू की गई योजना
शुरुआत में इस योजना कों पायलट प्रोजेक्ट के तहत बांरा, भरतपुर और फलोदी में लागू किया गया. इस योजना का बजट सालाना ₹10 करोड़ है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित मातृत्व अभियान को गति देना तथा शिशु एवं मातृ मृत्यु – दर में गिरावट लाना है. यह स्कीम जिन क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों में सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन क्षेत्रों में प्राइवेट सोनोग्राफी केन्द्रों पर दूसरी या तीसरी तिमाही से निःशुल्क जाँच सुविधा के लिए लायी गयी है.
सुरक्षित मातृत्व अभियान को मिलेगा प्रोत्साहन
इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को QR Code आधारित ई-वाउचर प्रदान किया जाएगा. ई-वाउचर के आधार पर आप निजी केन्द्र पर सोनोग्राफी करवा सकते है. इससे सुरक्षित मातृत्व अभियान को प्रोत्साहन मिल पायेगा. इस योजना के तहत शिशु एवं मातृ मृत्युदर में गिरावट भी आएगी. ऐसे में यह योजना गर्भवती महिलाओं के लिए एक शानदार पहल है.
राजस्थान फ्री प्लाट योजना फॉर्म
मां वाउचर योजना के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए.
- गर्भवती महिलाएं ही इस योजना में आवेदन करने की पात्र होंगी.
- लाभार्थी के जन आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
- राज्य की सभी श्रेणी की गर्भवती महिला इस योजना के तहत आवेदन कर सकती है.
मां वाउचर योजना के तहत मिलने वाले विभिन्न लाभ
- राज्य के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में हर माह की 9, 18 और 27 तारीख को सभी लाभार्थी गर्भवती महिलाये सोनोग्राफी करवा पायेगी.
- माँ वाउचर योजना के जरिये कम से कम 12 हफ्ते और उससे ज्यादा की गर्भवती महिलाएं नि:शुल्क सोनोग्राफी करवा पायेगी.
- इसके लिए गर्भवती महिलाओं को जन आधार कार्ड और उसमें लिंक मोबाइल नम्बर वाला मोबाइल हॉस्पिटल में लेकर जाना होगा.
- लिंक मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से QR Code आधारित ‘ई-वाउचर’ भेजा जाएगा.
- 30 दिनों के अंदर लाभार्थी महिला सोनोग्राफी करवा सकेगी, यह समय महिला लाभार्थी की परिस्थितियों के मुताबिक 30 दिन तक और बढाया जा सकेगा.
Thanks for any other informative website. The plac else may I get
that type of info written in such an ideal method?
I hwve a mission that I’m just now running on, and I’ve been on the glance
out for such information. https://lvivforum.Pp.ua/
Thanks for any other informative website. The place else
may I get that type of info written in such
an ideal method? I have a mission that I’m just
now running on, and I’ve been on the glance out for such information. https://lvivforum.Pp.ua/